Budget-2020 पर P Chidambaram ने कहा- PM ने उद्योगपतियों के साथ बैठक करने में देरी की | Quint Hindi

2020-01-16 347

बजट 2020 पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत में कहा कि आने वाले बजट पर कहना है कि 2019-2020 वित्तीय वर्ष बर्बाद हो चुका है, हालांकि ये मार्च तक चलेगा लेकिन इसके बाद भी ये साल खरब हो चुका है. चिदंबरम ने पीएम मोदी की इंडस्ट्रियलिस्ट से बैठक के बारे में कहा है कि 'पीएम ने मीटिंग करने में बहुत देरी कर दी'

Videos similaires